No Helmet No Fuel campaign launched today: उत्तरप्रदेश के वाहन चालक ध्यान दें। पेट्रोप पंपों पर अब पेट्रोल-डीजल के लिए वाहन चालकों के लिए एक शर्त अनिवार्य कर दी है। बिना हेलमेट पहने वाहन चालक को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। उत्तरप्रदेश सरकार ने आज से सभी जिलों में स्पेशल रोड सेफ्टी अभियान आज से लागू कर दिया है। सेफ ड्राइविंग की आदत को लागू करने के मकसद से नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम को लागू किया गया है। पेट्रोल-डीजल केवल उसी वाहन चालक को मिलेगा, जिसने हेलमेट पहना है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों की ताजा लिस्ट जारी? देखें आज प्रमुख शहरों में क्या रेट
---विज्ञापन---
75 जिलों में चलेगा अभियान
उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिलों में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान जिलाधिकारियों के तत्वावधान में जिला सड़क सुरक्षा समितियों के समन्वय से चलाया जाएगा। इस अभियान को परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन विभाग संयुक्त रूप से लागू करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से इस संदेश का पालन करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि यह अभियान सज़ा देने के लिए नहीं, बल्कि वैध और सुरक्षित सवारी की आदतों को बढ़ावा देने के लिए है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के 10 साल पुराने वाहनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कार्रवाई पर लगाई रोक
अभियान पूरी तरह से जनहित में
उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि यह अभियान पूरी तरह से जनहित में शुरू किया जा रहा है और इससे दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की आदत जल्दी अपनाने में मदद मिलेगी। सिंह ने तेल कंपनियों और पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ईंधन स्टेशनों पर निगरानी सुनिश्चित करेगा, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार का नेतृत्व करेगा। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने भी इस पहल में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: LPG Price Today: एलपीजी सिलेंडर के दाम घटने के बाद अब कितनी कीमत? देखें बड़े शहरों के रेट
चित्रकूट में उड़ीं नियमों की धज्जियां
जनपद चित्रकूट में नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम को लेकर न्यूज 24 ने दो पहिया वाहन चालकों से बातचीत की गई तो पंप संचालकों में एकता की कमी की वजह से पहले ही दिन यह नियम फ्लाप होता दिख रहा है । न्यूज 24 के रियल्टी चेक कैमरे में भी कई पंपों में बेधड़क बिना हेलमेट के चालकों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा था। ऐसे पंपों में बोर्ड तो लगा है लेकिन जमीनी सच्चाई यह है की इस नियम को पंप संचालक न तो मान रहे हैं और न ही किसी भी वाहन चालक को जागरूक कर रहे हैं हालांकि इस दौरान रिलायंस पेट्रोल पंप में सौ फीसदी नियमों को लागू कर बिना हेलमेट चालकों को बिना पेट्रोल के बैरग वापस किया जा रहा है । इस रियल्टी चेक में एक वक्त ऐसा भी आया की बाइक चालक एक दूसरे से हेलमेट लेकर पंप से पेट्रोल लेते देखे गए ।