Nikki Bhati Murder Case latest Update: ग्रेटर नोएडा के दहेज हत्या केस में नया मोड़ तब आ गया जब एक सीसीटीवी में कथित तौर पर विपिन भाटी 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में अपने घर के पास एक दुकान पर खड़ा दिखाई दे रहा है। फुटेज पर दिन और समय भी अंकित है। यह वही समय है जब उसकी पत्नी निक्की भाटी को कथित तौर पर दहेज के लिए उसके ससुरालियों ने आग लगाई। जब निक्की के घर पर चीखें सुनीं तो सभी उनके घर की तरफ भागे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार के पीछे भागता शख्स विपिन ही था।
सवाल एक: कंचन ने वीडियो बनाया, बचाया क्यों नहीं?
निक्की की बहन कंचन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, निक्की को उसके पति विपिन ने पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। सवाल यह है कि कंचन घटना का वीडियो बना सकती है तो उसने बहन को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Nikki Bhati जैसा मर्डर केस बिहार से आया सामने, सोने की चेन न मिली तो विवाहिता को दी मौत
---विज्ञापन---
सवाल दो: घटना के समय विपिन घर पर नहीं
21 अगस्त को एक और सीसीटीवी सामने आया, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि घटना वाले दिन विपिन सिरसा गांव में घर से बाहर वाली दुकान पर था। घर से निक्की की चीखें आने पर वह परिवार की तरफ भागा। इस वीडियो की सच्चाई क्या है।
सवाल 3: विपिन भाटी अमीर तो दहेज की मांग क्यों
36 लाख के दहेज की मांग पूरी न होने पर विपिन ने निक्की को जलाकर मारा, ऐसा दावा किया निक्की की बहन कंचन ने। सवाल यह है कि दोनों परिवार अमीर थे तो ऐसे में कोई और दहेज की मांग क्यों करेगा? सिरसा गांववासियों ने विपिन भाटी को बेगुनाह बताया है।
यह भी पढ़ें: ‘निक्की के ससुरालियों जैसे भिखारियों…’, किरण बेदी ने गिनाए Nikki Murder केस के कसूरवार
सवाल 4: घर में हिंसा थी तो निक्की-कंचन वहां क्यों
निक्की और कंचन की शादी 9 साल पहले एक ही घर में दो भाइयों से हुई थी। अगर निक्की उस घर में इतनी ही दुखी थी तो कंचन ने क्यों अपने बहन के साथ वो घर नहीं छोड़ा या कभी बहन की सुरक्षा को लेकर कसाना पुलिस के पास शिकायत नहीं लिखवाई।