सांसद हेमा मालिनी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह हमारे देश और हम सभी के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। सांसद हेमा ने कहा कि यह किसी भी तरह के विवाद का विषय नहीं है। हेमा मालिनी ने कहा कि अपने सभी मतभेदों को भूलकर एक राष्ट्र के रूप में एक साथ आएं और इस त्योहार को मनाएं।
केंद्रीय मंत्रियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सांसद हेमा मालिनी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया। उन्होंने नए संसद भवन की कुछ तस्वीरों का कोलाज बनाकर ट्वीट किया और लिखा, 'हर भारतीय का अभिमान!' #MyParliamentMyPride. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नये भव्य संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित।
सीएम योगी ने दी देश वासियों को बधाई
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि पवित्र 'सेंगोल' भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज नए संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पावन 'सेंगोल' की स्थापना भारत की सांस्कृतिक धरोहरों तथा उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी देश वासियों के आदर और विश्वास की समेकित अभिव्यक्ति है। आजादी के अमृत काल में, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ता यह राष्ट्रीय कार्य 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव को और अधिक संवर्धित करेगा। जय हिंद!
इसके बाद दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, ऐतिहासिक क्षण! 'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली और प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है। सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें