TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसेगा न्यू हाथरस शहर, मास्टर प्लान हो रहा तैयार

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक दो से चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में न्यू हाथरस शहर विकसित किया जाएगा. यह क्षेत्र ग्रेटर नोएडा और आसपास के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक दो से चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में न्यू हाथरस शहर विकसित किया जाएगा. यह क्षेत्र ग्रेटर नोएडा और आसपास के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. यमुना एक्सप्रेस वे की बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए अधिसूचित क्षेत्र में मास्टर प्लान तैयार करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है.

3 नवंबर तक डेट बढ़ी

यीडा ने मास्टर प्लान तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. टेंडर डालने की तिथि अब 3 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जबकि बिड 6 नवंबर को खोली जाएगी. इसके लिए एक ही कंपनी ने आवेदन दिया है जो मास्टर प्लान की रूपरेखा तैयार करेगी.

---विज्ञापन---

45 किलोमीटर तक है अधिसूचित क्षेत्र

यमुना एक्सप्रेस वे से लगभग 45 किलोमीटर दूरी तक हाथरस जिले में अधिसूचित क्षेत्र है, जहां पर भविष्य में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जाएंगे. एक्सप्रेस वे की निकटता को देखते हुए यह क्षेत्र नई आर्थिक और आवासीय परियोजनाओं के लिए कारगर माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

क्या बोले ओएसडी ?

इस संबंध में यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि मास्टर प्लान तैयार करने के बाद विकास कार्य तेजी से शुरू किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पूरा विकास सुनिश्चित होगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन पर सस्पेंस, शिफ्ट हो सकती है डेट


Topics:

---विज्ञापन---