TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Valentine Day को लेकर किसने किया लट्ठ पूजन? अश्लीलता फैलाने वालों को सिखाएंगे सबक

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में क्रांति सेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध का ऐलान किया है। क्रांति सेना के अनुसार उनका महिला विंग शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रहेगा। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Muzaffarnagar News: वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना की महिला विंग ने लट्ठ पूजन किया है। क्रांति सेना का कहना है कि वैलेंटाइन डे के दिन जो भी लड़का-लड़की गलत हरकत करते मिले तो उनका लट्ठ से इलाज किया जाएगा। लाठियों पर तेल व तिलक कर पूजा की गई है। वैलेंटाइन डे पर इन लट्ठों को लेकर क्रांति सेना का महिला विंग शहर में अलग-अलग जगहों पर जाएगा। मंगलवार को क्रांति सेना के कार्यालय में लट्ठ पूजन किया गया है। महिला विंग की मुजफ्फरनगर जिले की अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि क्रांति सेना के महिला विंग की सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने लट्ठ पूजन में भाग लिया। वे लोग 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं। हर साल लट्ठ पूजन का आयोजन उनके द्वारा किया जाता है। 14 फरवरी के दिन उनके विंग की महिलाएं अलग-अलग रेस्टोरेंट्स में जाएंगी। यह भी पढ़ें:मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हिंदू महिला, पति और दो बच्चों को छोड़ UP से पहुंची बिहार; थाने में लगाए ये आरोप इस दौरान कोई भी लड़का-लड़की अश्लीलता फैलाते मिले तो उनको सबक सिखाया जाएगा। उनके विंग का यही उद्देश्य है कि अश्लीलता को रोका जाए। कई मामलों में बच्चियों को बहला-फुसलाकर गलत हरकतें की जाती हैं। वैलेंटाइन डे हमारा त्योहार नहीं है, इसे सिर्फ अंग्रेज मनाते हैं। अगर किसी होटल में अश्लीलता का मामला सामने आया तो उनका विंग होटल मालिक का भी इलाज करेगा। अश्लीलता फैलाने वाले जोड़ों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी टीमों की 4-4 महिलाएं बस स्टैंड, सिनेमाघरों समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर तैनात रहेंगी।

रेस्टोरेंट मालिकों से की ये अपील

क्रांति सेना ने प्रदेश के सभी होटल और रेस्टोरेंट मालिकों से अपील की है कि 14 फरवरी के दिन वे अपने यहां आवारागर्दी करने वालों पर नजर रखें। वैलेंटाइन डे की आड़ में जो लोग लड़कियों के साथ बदतमीजी करते हैं, उनकी सूचना क्रांति सेना को दी जाए। क्रांति सेना के अनुसार होटल संचालकों को कहा गया है कि वैलेंटाइन डे पर वे अपने यहां किसी भी तरह की अश्लील हरकत न होने दें। वे लड़के-लड़कियों को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं। उनसे अपील करते हैं कि वे किसी सड़कों पर अश्लील हरकतें न करें। यह भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का फोन बंद, दिल्ली पुलिस ने 11 संगीन धाराओं में दर्ज किया केस


Topics:

---विज्ञापन---