Ravi Kishan VIDEO: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1500 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। कार्यक्रम में भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने गाना गाया। उन्होंने गाया कि जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी...बड़ा नीक लागेला बलमजी के बोलिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ठहाके मारकर हंसते दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
रवि किशन ने कहा, 'महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) को कहीं जाना है, वरना गाना गाकर आपको पगलवा देते। हर-हर महादेव। सभी को ब्याह की खूब बधाई।'