उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस की तरफ से गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों के पैर में गोली मारी और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। घायल बदमाशों की कुछ तस्वीरें अस्पताल से सामने आई हैं।
किन दो थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़?
पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ मुरादाबाद के थाना कुन्दरकी और थाना मैनाठेर के अलग-अलग थानों के इलाके में हुई थी। दरअसल, 7 मई को मैनाठेर थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर बस्तौर में गोकशी की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना मैनाठेर इलाके के जंगल में बदमाश छुपे हुए हैं। साथ ही बताया गया था कि दो बाइक पर 5 बदमाश थे। सूचना के आधार पर एसओजी और पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया।
यह भी पढ़ें: जालौन में कार-ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 2 घायल
पुलिस ने क्यों मारी बदमाशों को गोली
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा दिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 बदमाशों के पैर में गोली मारी। इस दौरान पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को सीएचसी कुंदरकी में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के बाद एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया।