Massive Fire in Moradabad Thermocol Factory: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चंदोसी रोड पर एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। बताया गया है कि ये एक थर्माकोल फैक्ट्री है। शुरुआती दौर में फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आंशका थी, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। अग्निकांड से हुए नुकसान और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यहां देखें फैक्ट्री में आग का Video
सुबह रेस्तरां में लगी भीषण आग
शुक्रवार सुबह भी मुरादाबाद के मदर किचन रेस्तरां में भी आग लगी थी। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ये रेस्तरां कोर्ट रोड पर स्थित है। आग रेस्तरां की तीसरी मंजिल पर लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-