TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंका गया…’, महाकुंभ भगदड़ पर जया बच्चन का बड़ा बयान

Jaya Bachchan Slams UP Govt: सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव को नदी में फेंक दिया गया।

Jaya Bachchan Shocking Claim on Maha Kumbh Stampede
Jaya Bachchan’s Shocking Claim on Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बड़ा बयान दिया है। सपा सांसद ने यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं के शवों को नदी में फेंक दिया गया। सपा सांसद ने सोमवार को संसद भवन परिसर में बयान देकर कहा कि भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हो गया। सबसे ज्यादा दूषित पानी कुंभ में ही है। उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहा है।
जया बच्चन ने आगे कहा कि मरे श्रद्धालुओं के शव नदी में डाल दिए गए, उससे पानी प्रदूषित हुआ। यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इस मामले से पूरा ध्यान हटाया जा रहा है। शवों का पोस्टमाॅर्टम तक नहीं हुआ, उसे सीधे पानी में फेंक दिया गया। ये लोग जलशक्ति पर भाषण दे रहे हैं। बता दें कि संगम नोज हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। ये भी पढ़ेंः SP-BJP की साख दांव पर… मिल्कीपुर सीट पर नए मुद्दे ने किसकी बढ़ाई मुश्किल?

अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना

यूपी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा पहले दिन से ही राज्य सरकार रोज़ाना आंकड़े दे रही है कि कितने लोगों ने पवित्र स्नान किया। जो लोग पवित्र स्नान करने वालों की संख्या बता सकते हैं, वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह पहले सीएम हैं जो सच को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा दिया गया 30 मृतकों का आंकड़ा सही नहीं है। कई लोग अभी भी अपने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं। सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं दे पा रही है, मैं कहना चाहता हूं कि जो सत्य के मार्ग पर चलता है, वही सच्चा योगी है और जो सत्य को छुपाता है वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता। ये भी पढ़ेंः ‘महाकुंभ में भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण’; जनहित याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, याचिकाकर्ता को बड़ा आदेश


Topics:

---विज्ञापन---