TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Lulu Mall in Noida: लखनऊ के बाद नोएडा में भी खुलेगा लुलु मॉल, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Lulu Mall in Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाद अब यूपी के दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में भई लुलु मॉल खुलने वाले हैं। इसके लिए लुलु ग्रुप (Lulu Mall) ने नोएडा अथॉरिटी के साथ करार किया है। बताया गया है कि लुलु ग्रुप नोएडा […]

Lulu Mall in Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाद अब यूपी के दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में भई लुलु मॉल खुलने वाले हैं। इसके लिए लुलु ग्रुप (Lulu Mall) ने नोएडा अथॉरिटी के साथ करार किया है। बताया गया है कि लुलु ग्रुप नोएडा (Lulu Mall in Noida) में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी की ओर से जमीन भी मुहैया कराई गई है।

कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने की सीईओ से मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लुलु ग्रुप ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के उद्देश्य से अथॉरिटी से जमीन मांगी थी। इसको लेकर कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने देश में विश्वस्तरीय मॉल बनाने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही कहा कि इस निवेश से करीब 6,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार के मौके भी मिलेंगे।

इकोटेक-10 में फूड पार्क बनी रहा है लुलु ग्रुप

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा में लुलु ग्रुप की ओर से यह दूसरा निवेश है। कंपनी इकोटेक-10 में एक फूड पार्क भी बना रही है। कंपनी ने इस फूड पार्क के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह 20 एकड़ जमीन में है। जानकारों के मुताबिक इस फूड पार्क के बनने से करीब 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। इतना ही नहीं किसान अपनी उपज को सीधे फूड पार्क में बेच सकेंगे। यह भी पढ़ेंः लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेटर समिट, PM मोदी कल करेंगे शुरुआत

50 हजार वर्ग मीटर जमीन की मांग की

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि सरकार और नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा और नोएडा में मॉल को मंजूरी देते हैं, तो शहर में लुलु ग्रुप का निवेश बढ़कर 4500 करोड़ रुपये हो जाएगा। यूएई के इस ग्रुप ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 50,000 वर्ग मीटर जमीन की मांग की है, जहां वे मॉल और सुपरमार्केट बनाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---