TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ललितपुर में एक घर से निकले 16 सांप, नागिन का किया गया रेस्क्यू, सपेरा बोला- 15 को मारा

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के एक घर से बुधवार को एक साथ 16 सांप निकलने का मामला सामने आया है। एक साथ इतने सारे सांप देखकर घबराएं परिजनों ने तुरंत सपेरे को बुलाया। लेकिन जब तक सपेरा पहुंचा, तब तक गांव के लोगों ने 16 में से 15 सांपों को मार दिया था। पढ़ें ललितपुर से विनोद कुमार सुडेले की रिपोर्ट...

घर से निकले 16 सांप (News24 GFX)
Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक घर के अंदर से एक के बाद एक नाग-नागिन सहित 16 सांप निकले हैं। एक साथ इतने सारे सांपों को देखकर परिजनों में दहशत का माहौल है। घर से सांपों के निकलने पर परिजनों ने तुरंत सपेरे को बुलाया। लेकिन जब तक सपेरा मौके पर पहुंचा तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गांव के लोगों ने 16 में से 15 सांपों को मार दिया था; आखिर में सिर्फ नागिन बची थी, जिसे सपेरे ने रेस्क्यू कर लिया।

रसोई में चूल्हे के पास बैठा था सांप

यह मामला ललितपुर जिले की तहसील महरौनी के गांव पडवां का है। सांपों का ये खानदान गांव के रहने वाले जगदीश कुशवाहा के घर से निकला है। इस घटना को लेकर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए रसोई में गईं। महिलाएं खाना बनाने जा रही थीं कि उन्हें चूल्हे के पास एक सांप बैठा हुआ दिखाई दिया। सांप देखकर महिलाएं घबरा गईं और तुरंत जगदीश कुशवाहा को बुलाया। जगदीश भी रसोई में सांप देखकर डर गया। उसने तुरंत आसपास के पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने लाठी और डंडे से सांप को मार दिया। यह भी पढ़ें: Bihar में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर बड़ा बवाल, मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी गई चिट्ठी

निकले एक के बाद एक नाग-नागिन

इसके बाद रसोई से एक के बाद एक नाग-नागिन निकलना शुरू हो गया। फिर क्या था, लोगों ने सपेरे को सांप पकड़ने के लिए बुलाया। लेकिन सपेरे के आने से पहले ही लोगों ने 15 सांपों को मार दिया। जब सपेरा मौके पर पहुंचा तब सिर्फ एक नागिन बची हुई थी, जिसे सपेरे ने रेस्क्यू कर लिया। सपेरे ने बताया कि रेस्क्यू की गई नागिन बहुत जहरीली है। यहां कुल 16 सांप निकले थे, लेकिन इन लोगों ने 15 सांपों को मार दिया है। वहीं, जब सपेरे ने सांप को पकड़ लिया, तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।


Topics:

---विज्ञापन---