TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का नया वीडियो आया सामने, कार हुई चकनाचूर

उत्तराखंड के सिरसी के पास भरासू हेलीपैड से उड़ान भरते ही एक हेलीकॉप्टर को हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट घायल हुए हैं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। जांच एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश (फोटो सोर्स- @AIRNewsHindi)

उत्तराखंड के केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे एक हेलीकॉप्टर को अचानक हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह हादसा सिरसी के पास भरासू हेलीपैड पर हुआ। हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह हाईवे की ओर तेजी से नीचे गिरने लगा। अंततः पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हाईवे पर ही आपातकालीन लैंडिंग की।

लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर की चपेट में आकर एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा भी टूट गया। गनीमत रही कि सभी 5 यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि पायलट आरपीएस सोढ़ी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

तेजी से नीचे आया हेलीकॉप्टर

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर हवा में असंतुलित होने के बाद तेजी से जमीन की ओर आता है और हाईवे पर लैंड करता है। आसपास मौजूद लोग घबराकर भागने लगे, लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर रुका, स्थानीय लोग तत्काल मदद के लिए दौड़े और यात्रियों को बाहर निकाला।

---विज्ञापन---

देखें फोटो

उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी, लेकिन पायलट की तत्परता और निर्णय क्षमता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

नया वीडियो आया सामने

इससे पहले 17 मई को भी केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। तब हेलीकॉप्टर में सवार डॉक्टर सहित कुल 3 लोग सवार थे। दरअसल ये हेलीकॉप्टर एयर एंबुलेंस के तौर पर काम कर रहा था, जो यह एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से जुड़ा हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केदारनाथ धाम से मरीज को लेकर ऋषिकेश एम्स लाया जा रहा था।इस दौरान हेलीकॉप्टर का पीछे वाला हिस्सा टूट गया था, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड से महज 20 मीटर दूर क्रैश हुआ था।


Topics:

---विज्ञापन---