Kanvar Yatra 2023: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को अचानक मेरठ-सहारनपुर हाईवे पर कांवड़ यात्रा (Kanvar Yatra 2023) के बीच पहुंच गए। इस दौरान सीएम ने मंच से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। जैसे ही शिवभक्तों ने सीएम योगी को अपने बीच में देखा तो उनका जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। सीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीएम की मौजूदगी में सैकड़ों शिवभक्तों से हर हर महादेव के जयघोष लगाए। बताया गया है कि सीएम के पहुंचने से पहुंचे प्रशासन की ओर से हेलिकॉप्टर द्वारा दिन में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कराई गई थी।
वाराणसी में भी बरसाए गए थे शिवभक्तों पर फूल
बता दें कि योगी सरकार की ओर से प्रदेश में कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कराए जाने का आदेश जारी हुआ था। इसी क्रम में वाराणसी के काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव पर भी हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई थी।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-