TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kanpur Fire: कानपुर देहात में झोपड़ी में आग लगने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे और दंपति शामिल

Kanpur Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रविवार को एक झोपड़ी में आग लगने से पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। घटना रूरा थाना क्षेत्र के हरमऊ बंजाराडेरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सतीश कुमार, उनकी पत्नी काजल और उनके […]

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Kanpur Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रविवार को एक झोपड़ी में आग लगने से पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। घटना रूरा थाना क्षेत्र के हरमऊ बंजाराडेरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सतीश कुमार, उनकी पत्नी काजल और उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि घटना के दौरान सभी सो रहे थे, तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई और बच्चों समेत उनके माता-पिता की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

बचाने में झुलसी सतीश की मां

कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल की गाडि़यां गांव पहुंचीं, तब तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। आग बुझाने की कोशिश में लगी सतीश की मां भी झुलस गई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उधर, आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है। कानपुर देहात के एसपी ने बताया कि हमें सतीश और उसके परिवार के आग में जिंदा जल जाने की सूचना मिली। जांच के लिए फोरेंसिक टीम, दमकल विभाग के अधिकारियों और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। डीएम नेहा जैन घटनास्थल का दौरा करने के बाद जिला अस्पताल पहुंची जहां सतीश की झुलसी मां का इलाज जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---