TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

खुल गया कॉर्बेट पार्क का विश्व प्रसिद्ध ढिकाला जोन, पहले ही दिन पर्यटकों की लगी भीड़

Jim Corbett National Park: उत्तराखंड के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को खोल दिया गया है। यहां देश-विदेश से लोग आते हैं।

Jim Corbett National Park (अबूबकर मकरानी): उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन को मॉनसून सीजन के बाद फिर से खोल दिया गया है। अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व कॉर्बेट के डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को जोन में रवाना किया। ढिकाला जोन के अलावा बिजरानी जोन,ढेला,झिरना जोन में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू हो गई है।

स्थानीय विधायक ने दिखाई हरी झंडी

स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क डायरेक्टर डॉ धीरज पांडे ने रिबन काटकर और हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को ढिकाला जोन के लिए रवाना किया। पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों से पर्यटक इस जोन के भ्रमण के लिए रवाना हुए। बता दें कि ढिकाला जोन में 4 कैंटर 16 पर्यटकों को लेकर सुबह की पाली में और 4 कैंटर 16 पर्यटकों को शाम की पाली में सफारी में लेकर जाते हैं। वहीं, ढिकाला जोन के अंदर अलग अलग रेंजों में रात्रि विश्राम पर जाने वाले पर्यटक जिप्सियों के जरिये ढिकाला जोन में सफारी पर जाते हैं।

पर्यटकों में खुशी का लहर

मानसून के बाद पहली बार ढिकाला जोन में जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित दिखे। लंदन से आए एक पर्यटक स्टीफन ने कहा कि वह कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन का भ्रमण करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह वहां वन्यजीवों के दीदार के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्चना सिंह ने इस खास मौके पर कहा कि वह एक्साइटेड हैं पार्क की जैव विविधता देखने के लिए। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष कॉर्बेट पार्क में वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचती है। कई अन्य पर्यटक भी ढिकाला जोन में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड दिखें। ये भी पढ़ेंः अब आसमान से भी काशी दर्शन कर सकेंगे पर्यटक, जल्द होगी हेली टूरिज्म योजना की शुरुआत

कब खुलता है ढिकाला जोन?

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल हजारों की संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। बरसात के दौरान हर साल 15 जून को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है तथा 15 नवंबर को इसे खोला जाता है। ढिकाला जोन दुनिया भर में अपनी वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर है। वैसे तो कॉर्बेट के और भी जोन हैं। लेकिन, इन सब में अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। ढिकाला बहुत ही घना जंगल है और यहां पर सफारी करते वक्त कब आपका सामना टाइगर से हो जाए, कोई नहीं बता सकता। सफारी के दौरान ढिकाला जोन में सबसे ज्यादा जानवरों का साइट सीन होता है। घना जंगल होने के कारण जानवरों की संख्या ज्यादा है।

पार्क के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

पार्क निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्क के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---