TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, Jewar से Noida Botanical Garden तक नई बस सेवा शुरू

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार को Jewar विधानसभा से Noida के Botanical Garden तक नई बस सेवा शुरू की गई है। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रेटर नोएडा के कस्बे और सेक्टरों में रहने वाले […]

बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह 
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार को Jewar विधानसभा से Noida के Botanical Garden तक नई बस सेवा शुरू की गई है। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ग्रेटर नोएडा के कस्बे और सेक्टरों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा

जानकारी के मुताबिक यीडा के नए कार्यालय से बसों को रवाना किया गया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कस्बे और सेक्टरों में रहने वाले लोगों को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार ने यह कदम उठाया है।

यमुना अथॉरिटी की ओर से इस नई बस सेवा का परिचालन शुरू किया गया

गौरतलब है कि यमुना अथॉरिटी की ओर से इस नई बस सेवा का परिचालन शुरू किया गया है। अब रोजाना तीन बसें जेवर विधानसभा क्षेत्र के कस्बे और सेक्टरों में निर्धारित रूटों पर चलेंगी। लोगों को जेवर विधानसभा से नोएडा बॉटनिकल गार्डन के बीच लाने ले जाने का काम करेंगी। इससे बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---