(शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर)
भारतीय रेलवे की एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है। टेन अपने सफर पर थी कि अचानक डिरेल हो गई और 2 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुआ। हादसा देररात करीब साढ़े 12 बजे बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ। हादसे होते ही जानकारी लोको पायलट ने रेल अधिकारियों को फोन करके दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे के टेक्निकल ऑफिसर और कर्मचारी रेलवे लाइन और बोगियों की मरम्मत करने में जुटे हैं। मालगाड़ी टूडला से आ रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। अलीगढ़ के सीनियर DSTE अनिल कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रेलवे जंक्शन पर यार्ड में हुआ हादसा
बताया जा रहा है यह हादसा दिल्ली हावड़ा ट्रेन रुट पर खुर्जा जंक्शन के यार्ड में हुआ। हादसे के समय मालगाड़ी की रफ्तार कम थी, इसलिए महज़ दो डब्बे ही पटरी से उतरे। मालगाड़ी की रफ्तार तेज होने की स्थिति में बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।
जांच के आदेश जारी: DSTE
रेलवे के सीनियर DSTE अनिल कुमार ने बताया कि हादसा रात साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ। हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच के लिए हाई लेवल इन्क्वायरी बैठा दी गई है। ट्रक की मरम्मत करा दी गई है। यातायात बाधित नहीं हुआ है।
साजिश तो नहीं
करीब 1 साल पहले खुर्जा रेलवे जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर लोहे के टुकड़े डाल दिए गए थे, जिनसे ट्रेन टकरा गई थी। हालांकि इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन इस घटना से साजिश की बू जरूर आ रही थी। इस घटना में भी किसी शरारती तत्व का तो हाथ नहीं है, इसको लेकर भी जांच की जाएगी।