Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नोएडा में होगा ब्लैक आउट, पुलिस अलर्ट

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में भी ब्लैक आउट किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई। गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने यह फैसला लिया है

black out
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में भी ब्लैक आउट किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई। गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने यह फैसला लिया है। गुरुवार देर शाम स्थानीय थाना इंस्पेक्टर द्वारा क्षेत्र की सोसायटियों और ग्रामीण इलाकों में एक मैसेज सर्कुलेट किया गया है। इस मैसेज में जल्दी ही ब्लैक आउट किए जाने की बात लिखी है। पुलिस ने भेजा मैसेज  सोसायटी के मेंटनेंस कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा गुरुवार रात एक मैसेज मोबाइल पर भेजा गया है। जिसमें लिखा है कि जल्द ही सोसायटी में ब्लैक आउट लिया जाएगा। जल्द ही इसके आपको सूचित किया जाएगा। वहीं एओए पदाधिकारियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। अब यह पूरा मामला युद्ध की तरफ बढ़ता दिख रहा है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा भी सोसायटी के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। ग्रेनो वेस्ट की 200 सोसायटी में ब्लैक आउट  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 200 सोसायटियां हैं। इनमें से अधिकतर सोसायटियां थाना बिसरख क्षेत्र में आती हैं। कुछ सोसायटी की मेंटनेंस टीम ने बताया कि बिसरख पुलिस ने ब्लैक आउट लिए जाने का मैसेज भेजा है, लेकिन यह कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने  ब्लैक आउट लेने की बात लिखी है, जिसकी जानकारी जल्द ही साझा करने की बात कही हैद्ध ग्रामीण इलाकों में भी होगा ब्लैक आउट  नोएडा-ग्रेटर नोएडा देहात इलाकों में ब्लैक आउट किया जाएगा। दनकौर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें ब्लैक आउट किए जाने की जानकारी दी है। सभी ग्रामीण ब्लैक आउट को लेकर तैयार हैं। वह पुलिस के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। रबूपुरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें भी पुलिस की तरफ ब्लैक आउट किए जाने की जानकारी दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---