TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Independence Day 2023: यूपी में देंगे एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगारः सीएम योगी

Independence Day 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश के अमर सपूतों का स्मरण करते हुए नमन किया और प्रदेशवाशियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले 25 […]

Independence Day 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश के अमर सपूतों का स्मरण करते हुए नमन किया और प्रदेशवाशियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष की अमृतकाल कार्य योजना हमारा इंतजार कर रही है। आज हम एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारी संस्कृति हमेशा 'माता, भूमि, पुत्र और हम प्रतिज्ञा' की रही है।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 100 साल होने पर हमें कैसा भारत चाहिए? इसके लिए एक संकल्प जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज कलाकारों ने भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की झांकी दिखाई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिल आज इसी रूप में संपन्न हो रहे हैं। इसी का परिणा है कि आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं।

देश की रक्षा सभी की जिम्मेदारी

सीएम योगी ने कहा कि हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है। हमने हमेशा धरती को मां के रूप में देखा है। हजारों वर्ष पुरानी परंपरा पर हम गौरव और गर्व महसूस करते हैं। सीएम ने कहा कि वेशभूषा और खान-पान सब अलग होने के बावजूद हम सब एक हैं। सीएम बोले कि इसका उदाहरण है, तमिलनाडु में पैदा हुआ इंसान उत्तर में देश की सीमा की रक्षा करते हुए बलिदान हो जाता है। इसलिए भारतीय विरासत की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।

जी20 की अगुवाई कर रहा भारत

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जी20 के 11 कार्यक्रम होंगे। हम सब ने देखा है कि 9 वर्षों में देश में अलग-अलग क्षेत्रों में विकास किया गया है। देश के साथ 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने भी बड़े स्तर पर प्रगति की है। हम भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज जी20 की अगुवाई भारत कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी की पहचान समस्या नहीं, बल्कि मजबूत कानून व्यवस्था है।

36 लाख करोड़ का मिला निवेश

सीएम योगी बोले कि पहले यूपी में लोग आना नहीं चाहते थे। अब यूपी में 36 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। इससे एक करोड़ नौजवानों को नौकरी और रोजगार देंगे। स्किल डेवलपमेंट में युवाओं को जोड़ा जा रहा है। यूपी में आज कानून-व्यवस्था पर आज कोई सवाल नहीं उठा सकता है। हमारे प्रमुख धर्म स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में हम मजबूत

योगी बोले कि उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन के लिए हुए काम भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आज हम इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेट के नाम से भी जाने जा रहे हैं। हमने इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को बढ़ाया है। हमारी सरकार अयोध्या और जेवर में एयरपोर्ट बन रही हैं। वाटर कनेक्टिविटी पर भी काम हो रहा है।

किसानों को मजबूत किया

सीएम योगी ने कहा कि पिछले यूपी में 6 साल में किसानों की आय बढ़ाई गई है। पिछले 3 साल में 2 करोड़ 61 लाख किसानों को सम्मान निधि दी गई है। अपने भाषण में सीएम योगी ने कहा कि देश विकास पथ पर युद्ध स्तर के साथ आगे बढ़ रहा है। हेल्थ सेक्टर में यूपी मजबूत हो रहा है। सीएम ने आह्वान किया कि हमें नए भारत के साथ जुड़ना है।

भारत दुनिया का तो यूपी देश का युवा प्रदेश

सीएम ने कहा कि भारत अगर विश्व का सबसे युवा देश है, तो यूपी देश का सबसे युवा प्रदेश है। हमने 6 वर्षों में यूपी की जीडीपी को दोगुना करने में सफलता हासिल की है। सीएम ने कहा कि संकल्प शक्ति जब स्वार्थ से उठ जाती है तो संकल्प अवश्य पूरा होता है। इस दौरान सीएम ने कहा कि एकता और एकीकरण सबका का संकल्प होना चाहिए। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---