Horrific Road Accident in Agra on NH 19:उत्तर प्रदेश के आगरा के नेशनल हाईवे 19 (NH 19) पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। यहां हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 20 गाड़ियों को रौंद दिया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी मंडी के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
पकड़ा गया ट्रक ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, NH 19 पर सब्जी मंडी के पास पुलिस के बैरिकेडिंग लगे हुए थे, जिसमें एक-एक करके गाड़ियां निकल रही थीं। इतने में मथुरा की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आई और आगे खड़ी सभी गाड़ियों को रौंदते हुए आगे निकल गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक ने करीब 20 गाड़ियों को रौंदते हुए 1.5 किलोमीटर तक घसीटती रही।
हादसे का वीडियो वायरल
इस हादसे में एक बाइक तो पूरी तरह जल गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें आशंका है कि हादसे के वक्त ट्रक चालक नशे में था। अभी तक हादसे में मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रक हाईवे पर अपने आगे लाइन में खड़ी गाड़ियों को रौंदते हुए जा रही हैं।