TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में लगी आग, मचा हड़कंप

Greater Noida West: भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र में आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में एक टावर के फ्लैट में आग लग गई है। जिसके बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया।

fire society
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी के एक फ्लैट आग लग गई है। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। इसके बाद सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड फायर उपकरण को लेकर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। वहीं, घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही सिक्योरिटी गार्डों ने आग पर काबू पा लिया। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग से कुछ सामान जलकर राख हो गया है। चिंगारी से लगी आग  निवासी अभय जैन का कहना है कि सोसाइटी में ए-1 फ्लैट नंबर-902 में पवन गोयल किराये पर रहते हैं। वह बालकनी में रेलिंग पर कपड़े फैलाकर गए थे। बालकनी परिसर में ही उनकी वाशिंग मशीन रखी थी। उनके फ्लैट से ऊपर की मंजिल पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग के कारण निकली चिंगारी से शाम चार बजे के आसपास आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। निवासियों ने आग लगते देख इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों और मेंटेनेंस विभाग को दी। फ्लैट का ताला तोड़कर बुझाई आग  सिक्योरिटी गार्डों जब फ्लैट में पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। इस कारण ताला पहले ताला तोड़ा फिर बालकनी में जाकर फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर कुछ ही मिनट में पूरी तरह से काबू पा लिया। फायर की टीम के आने से पहले ही आग बुझने से अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। समय आग बुझने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग के कारण बालकनी में रखा जरूरी सामान जलकर राख हुआ है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पाया काबू  इस संबंध में फायर ब्रिगेड ऑफिसर का कहना है कि चेरी काउंटी सोसायटी में नौवीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में आग लगी थी। फायर टीम के पहुंचने से पहले ही सोसायटी मेंटेनेंस प्रबंधन ने आग पर काबू पा लिया। घटना के समय फ्लैट बंद था। आग से फ्लैट में रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया।


Topics:

---विज्ञापन---