अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। यहां रहने वाले लोगों को पानी के लिए अधिक बिल देना होगा। हर साल की तरह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पानी के दाम बढ़ा दिए हैं। एक अप्रैल से पानी की दरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आवासीय भूखंडों को 190 से 2199 रुपये प्रति माह की दर से बिल अदा करना होगा। वहीं, बिल्डर्स भूखंडों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज को 8250 से लेकर 183599 रुपये तक का बिल हर महीने पे करना होगा। पानी की नई दरें एक लाख कनेक्शनधारकों पर लागू होंगी।
यह भी पढ़ें:Saurabh Rajput Case: मुस्कान और साहिल को स्थायी बैरक अलॉट, दोनों को जेल में मिला ये काम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आवासीय, औद्योगिक, व्यवसायिक और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में पीने के पानी की आपूर्ति करता है। सभी आवंटियों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित हैं। हर साल इन दरों को एक अप्रैल से रिवाइज किया जाता है। नई दरों के अनुसार 60 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंड का बिल 173 से 190 रुपये प्रति माह आएगा। वहीं, 61 से 120 वर्गमीटर के भूखंड का बिल 286 से 315 रुपये अदा करना होगा। 1001 से 1100 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड का बिल 200 रुपये ज्यादा आएगा।
यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में सताएगी गर्मी, इन राज्यों में होगी बारिश; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
इन लोगों को हर साल 204 से लेकर 2400 रुपये तक अधिक बिल अदा करना होगा। अगर कोई कनेक्शनधारक तय समय सीमा में बिल अदा नहीं करता तो उससे ब्याज वसूला जाएगा। ब्याज दरों में छह महीने बाद चक्रवृद्धि लागू होगी। आवंटी अपना KYA (नो योर अलॉटी) करवाने के बाद ऑनलाइन या मित्रा ऐप से भी बिल पे कर सकते हैं। पूरा बिल जमा करने वाले कनेक्शनधारकों को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह नियम एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच बिल जमा करने पर लागू होगा।