Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की पाॅश सोसायटी में शामिल पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निवासी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव में त्रस्त है। भारी बारिश के बाद शनिवार को सोसायटी के अंदर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों से लेकर पार्किंग तक हर जगह गंभीर जलभराव देखने को मिला। यहां 3 हजार फैमिली रहती है। पानी भरने से यहां रहने वाले हजारों लोग बेहाल हैं। आलम यह रहा कि लोग अपनी गाड़ी की पार्किंग तक नहीं पहुंच पाएं।
अपने ही घर में कैद होने को मजबूर
लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर अपने सपनों का घर खरीदने वाले लोग आज अपने ही घर में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। पैदल चलना तो दूर वाहन तक निकालना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी में पानी भरने से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। एक वीडियो में पानी के अंदर से युवक स्कूटी चलाकर जाता हुआ दिख रहा है।
हर साल होती है यही समस्या
सोसायटी में रहने वाले राहुल का कहना है कि यह समस्या हर साल सामने आती है, लेकिन सोसायटी प्रबंधन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। ड्रेनेज व्यवस्था की खामियों और सुधार न होने की वजह से बारिश का पानी सोसायटी में जमा हो जाता है। धीरे-धीरे यह स्थिति गंभीर रूप ले लेती है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। बारिश के दौरान लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।