Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के कुख्यात माफिया अमित कसाना को गौतमबुद्धनगर की अदालत ने 3 साल के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर कुल 27 आपराधिक केस दर्ज है। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय मेंबर है। अमित पर ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा कोतवाली में वर्ष 2017 में 174ए धारा के तहत केस दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से तारीख पर नहीं आ रहा था।
शासन द्वारा चिन्हित माफिया है अमित
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित माफिया में अमित कसाना की गिनती होती है। उस पर हत्या, रंगदारी, जानलेवा हमला, सबूत मिटाने, साजिश रचने सहित 27 मुकदमें दर्ज है। यह मुकदमें ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के अलग-अलग थानों में है। अमित कसाना मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी स्थित रिस्तल गांव का रहने वाला है।
---विज्ञापन---
मजबूत पैरवी आई काम
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से रबूपुरा कोतवाली में अमित कसाना के खिलाफ दर्ज केस में लगातार मजबूत पैरवी की जा रही थी। इसी का नतीजा है कि अमित कसाना को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। उस पर 500 का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना की रकम नहीं देने पर 2 दिन की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
---विज्ञापन---
कौन है अमित कसाना?
अमित कसाना को पूर्व में वर्ष 2020 में दिल्ली की स्पेशल सेल पकड़ चुकी है। वह रणदीप भाटी के रिठौरी गैंग का अहम अंग है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने वर्ष 2023 में अमित कसाना की 18 करोड़ की संपत्ति जब्त कर आर्थिक रूप से उसकी कमर तोड़ दी थी। रणदीप भाटी को आजीवन कारावास होने के बाद अमित कसाना गैंग की कमान संभाल रहा था।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में दो छात्रों के बीच चली गोली, एक की मौत, दूसरा घायल