TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘मेरी मम्मा को थप्पड़ मारा और आग लगा दी..’, ग्रेटर नोएडा दहेज कांड में 7 साल के बेटे का छलका दर्द

Greater Noida 36 lakh Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में एक विवाहिता को बेटे और बहन के सामने जिंदा जला डाला। आरोप है पति के किसी अन्य महिला से संबंध थे और 36 लाख के दहेज की मांग पूरी न करने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद बहन ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल मे रिकॉर्ड कर लिया और अब वायरल हो रहे हैं।

Greater Noida 36 lakh Dowry Case: 'मेरी मां के उपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा फिर लाइट से आग लगा दी। यह दर्द छलका 7 साल के बेटे का, जिसकी आंखों के सामने उसकी मां को ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला गया। वारदात 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में घटी। मां निक्की की मौत से बेटा सदमे में हैं। मौके पर मौजूद निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल मे रिकॉर्ड कर लिया, जोकि सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है किस तरह से पति और उसका परिवार कैसे दरिंदगी की हदें पार कर रहा है। मौके पर मौजूद निक्की के बेटे ने खुद पुलिस के सामने कहा कि ‘पापा ने मम्मी को लाइटर से आग लगाई’।

दो बहनों की एक घर में हुई थी शादी

निक्की के पिता का आरोप है कि उसकी दो बेटी निक्की और कंचन की शादी 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में एक ही घर में दो भाइयों से की थी। उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में दान दहेज़ भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी कई बार विपिन पैसे की मांग भी करता रहता था। न्यूज़ 24 से बातचीत मे पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी विपिन के एक अन्य लड़की से संबंध थे, जिसके चलते वह उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था और 21 अगस्त को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें पूरे परिवार ने मिलकर मेरी बेटी की जान ले ली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दहेज लोभियों के भेंट चढ़ी निक्की, पेट्रोल छिड़क उतारा मौत के घाट

---विज्ञापन---

पति गिरफ्तार, बाकी ससुराली फरार

पुलिस का कहना है कि निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, इस मामले में आरोपी पति विपिन को गिरफ़्तार कर लिया है बाक़ी आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसको लेकर मृतका के ससुराल और कासना पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने न्याय की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज करके कई टीमों का गठन कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: सौतेले पिता ने 2 नाबालिग बहनों के साथ की घिनौनी हरकत, सगे पिता की हत्या के आरोप में जा चुका था जेल


Topics:

---विज्ञापन---