TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में साइबर ठगों ने महिला से 8 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे की धोखाधड़ी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में साइबर ठगों ने एक महिला को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 8 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने टेलिग्राम पर टास्क पूरा करने पर मुनाफा देने की बात कही और धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।

Cyber ​​crimes
Ghaziabad News: गाजियाबाद में साइबर ठगों ने एक महिला को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 8 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने टेलिग्राम पर टास्क पूरा करने पर मुनाफा देने की बात कही और धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विश्वास में लेने के लिए पहले दिया मुनाफा

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली मीनू गोयल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उसने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखा था। इसके बाद उसने दिए गए लिंक पर संपर्क कर लिया। महिला के अनुसार संपर्क करने वाले लोगों ने उन्हे बताया कि उन्हे केवल टास्क पूरा करना है और उसके बदले में अच्छा-खासा मुनाफा होगा। इसके बाद महिला ने शुरू में 1000 रुपये का निवेष कर दिया। जिस पर आरोपियों ने विश्वास में लेने के लिए उसे 1300 रुपये वापस कर दिए। इसके बाद महिला आरोपियों की बातों में आ गई।

कई खातों में जमा कराई रकम

इसके बाद आरोपियों ने महिला को अपनी बातों में लेकर विभिन्न खातों में रुपये जमा कराए। इस दौरान महिला ने कई बार में 8 लाख रुपये आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में जमा कर दिए। इस दौरान महिला ने अपने एक जानकार से खाते से भी रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद महिला ने जब अपने रुपये वापस निकालने का प्रयास किया तो आरोपी उससे ओर रुपये की मांग करने लगे। इस पर पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---