TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

फोन कर सोसाइटी के गेट पर बुलाया, ईंट, लाठी-डंडे से कर दिया हमला, गाजियाबाद का वीडियो वायरल

गाजियाबाद की एक सोसाइटी में युवक को बुलाकर दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में लाठी-डंडे और ईंट से हमला करते आरोपी कैद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद में दबंगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को सोसाइटी गेट पर बुलाकर जमकर पिटाई की जा रही है। घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंग सोसाइटी के गेट पर पहुंचे और फोन कर पीड़ित युवक को वहां आने के लिए कहा। जब वह शख्स पहुंचा तो दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक को पहले फोन करके बुलाया गया और फिर उस पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ईंट लेकर दूसरे पर हमला कर रहा है।

बीच-बचाव करने वाले को भी दे डाली धमकी

जब वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने उसे रोकने की कोशिश की, तो दबंग युवक ने उसे भी धमकी देकर वहां से चले जाने को कह दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी लाठी, डंडे और ईंट से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। पीड़ित के सिर पर वजनदार वस्तु से वार किया गया।

एक दूसरे को पहले से जानते थे पीड़ित-आरोपी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित और हमलावर पहले से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच पुराना विवाद था। इनमें से एक ने दूसरे को फोन कर सोसाइटी के गेट पर बुलाया और जैसे ही वह पहुंचा, मारपीट शुरू हो गई। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। [videopress vZW54Wav]

नोएडा का वीडियो वायरल

नोएडा के पारस सीजन सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच मारपीट दिखाई दे रही है। नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी परिसर का यह वीडियो बताया जा रहा है। दो महिलाओं के बीच मारपीटहो रही है जबकि अन्य महिलाएं बीच-बचाव कर रही हैं। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप चैट से विवाद शुरू हुआ था, जो इस तरह मारपीट तक पहुंच गया।


Topics:

---विज्ञापन---