TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

Watch Video: इंसानियत शर्मसार, कार चालक ने क्रूरता से कुत्ते को कुचला

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंसानियत शर्मसार हो गया है। एक कार चालक ने रोड पर बैठे कुत्ते को क्रूरता से कुचल दिया।

Watch Video, Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि रोड पर चुपचाप बैठे कुत्ते पर एक शख्स ने कार चढ़ा देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी कार चालक के इस घिनौने हरकत का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया कुछ लोग कार चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में M4U सिनेमा के पास का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार न सिर्फ कुत्ते के ऊपर से गुजर गई, बल्कि रिवर्स गियर लेकर कुत्ते को घसीटते हुए ले जाता है।

कार चालक पुलिस के गिरफ्त से फरार

रिपोर्ट्स की मानें तो कुत्ते की कार से कुचलने वाला वीडियो वायरल होने बाद पुलिस प्रशासन कार चालक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार चालक इस घटना के बाद से फरार चल रहा है। अब, देखना होगा कि यूपी पुलिस (UP Police) कार चालक पर कानूनी कार्वाई करने में कितना समय लगाती है। यह भी पढ़ेंः वाराणसी की स्ट्रीट डॉग 'जया' जाएगी नीदरलैंड, भारत सरकार ने जारी किया पासपोर्ट

मूकदर्शक बने रहे लोग

सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब कुत्ते को कार से कुचला जाता है तो उस वक्त वहां कई लोग मौजूद होते हैं। लेकिन इनमें से किसी ने  भी कुत्ते को बचाने की कोशिश नहीं की। सभी मूकदर्शक बने रहे।


Topics:

---विज्ञापन---