TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में हाउस टैक्स को लेकर फिर गर्माया मामला, पार्षदों ने की ये मांग

Ghaziabad News : गाजियाबाद के नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को गृहकर पर चर्चा करने की मांग करते हुए पार्षदों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बैठक में पहुंचे 20 पार्षदों ने गृहकर पर चर्चा करने और नगर निगम की ओर से इस विषय पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की है। पढ़ें सचिन अहलावत की रिपोर्ट।

गाजियाबाद के पार्षदों ने की बोर्ड बैठक बुलाने की मांग
Ghaziabad News : गाजियाबाद के नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को हाउस टैक्स पर चर्चा करने की मांग करते हुए पार्षदों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बैठक में पहुंचे 20 पार्षदों ने गृहकर पर चर्चा करने और नगर निगम की ओर से इस विषय पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की है। बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि आने वाले सोमवार को सभी पर्षद महापौर से मिलेंगे और बोर्ड बैठक बुलाने की मांग करेंगे।

हाईकोर्ट में चल रहा है मामला

बता दें कि इस वित्त वर्ष में नगर निगम गाजियाबाद द्वारा हाउस टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद से इस बढ़े हुए हाउस टैक्स का कुछ पार्षदों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर से इस विषय पर चर्चा को लेकर पार्षदों ने बैठक बुलाई। इस बैठक में 20 पार्षदों ने हिस्सा लिया। विरोध कर रहे पार्षद बढ़े हुए हाउस टैक्स को कम करने की मांग कर रहें है। हालांकि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। जिसके बाद से ही नगर निगम के अधिकारियों द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय को मानने की बात कही जा रही है।

नगर निगम करें अपनी स्थिति स्पष्ट

नगर निगम मुख्यायल में मंगलवार को हुई बैठक में पार्षदों की मांग थी कि हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी के मामले में नगर निगम अपनी स्पष्ट करें। बढ़े हुए हाउस टैक्स का सीधा असर आम लोगों की जेब पर होगा। बैठक में कहा गया कि सोमवार को इस मामले में महापौर से मिलकर इस विषय पर चर्चा करने की मांग को लेकर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---