Watch Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के एक पॉश इलाके में टहलने के निकली बुजुर्ग महिला को एसयूवी गाड़ी ने कुचल डाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई है। परिवार वालों ने कार चालक के खिलाफ अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उधर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैदो हो गई है।
सोसायटी में टहल रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 78 की है। यहां महागुण मॉर्डन सोसायटी में रहने वाली बुजुर्ग महिला कृष्णा नारंग शाम को सोसायटी में टहलने के लिए निकली थीं। इसी दौरान एक एसयूवी गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। बताया गया है कि आरोपी कार चालक भी उसी सोसायटी में रहता है।
इलाज के दौरान महिला ने तोड़ दिया दम
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उधर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कृष्णा नारंग सड़क पर टहल रही हैं। इसी दौरान कार आती है और उन्हें कुचल देती है। बताया गया है कि परिवार वालों ने कार चालक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-