ED Seized Haji Iqbal Property in Saharanpur: यूपी में खनन माफिया और बसपा के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई अवैध खनन मामले में की है। ईडी ने पूर्व एमएलसी की सहारनपुर में स्थित 121 एकड़ जमीन और ग्लोकल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग को सीज कर लिया है। ये यूनिवर्सिटी इकबाल के भाई और बेटे संभाल रहे थे। बता दें कि मोहम्मद इकबाल कई महीनों से फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार वह अभी अरब देशों में हैं। इकबाल के खिलाफ देश की कई एजेंसियां जांच कर रही है। उस पर मनी लाॅन्ड्रिंग और अवैध खनन के गंभीर आरोप हैं।
ऐसे में अवैध खनन मामले में ईडी के जोनल कार्यालय ने यह कार्रवाई की है। ईडी के अनुसार ग्लोकल यूनिवर्सिटी को अब्दुल वहीद एजुकेशनल और चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए चलाया जा रहा था। इसका नियंत्रण और प्रबंधन परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है। बता दें कि ईडी ने 10 साल पहले इकबाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई खनन घोटाले की एफआईआर को आधार बनाकर जांच शुरू की थी। यह मुकदमा सहारनपुर में खनन के पत्तों में हुई धांधली से जुड़ा था।
[caption id="" align="alignnone" ] इसी ग्लोकल यूनिवर्सिटी को ईडी ने किया सीज[/caption]
अवैध खनन से की काली कमाई
ईडी की जांच में सामने आया कि सभी खनन फर्मों का स्वामित्व और संचालन मोहम्मद इकबाल के पास था। इकबाल और उसके करीबियों की कंपनियां सहारनपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन करती थी। इन कंपनियों के साथ इकबाल ने करोड़ों रुपए का लेनदेन किया था। जबकि इनसे उसका कारोबारी संबंध नहीं था। इकबाल ने इस कमाई की जानकारी आयकर विभाग से छुपाई थी। इसके बाद इकबाल ने इस सारी अवैध कमाई को अब्दुल वहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी थी। वहीं अधिकांश राशि कर्ज और दान के तौर पर दी गई थी। बाद में इकबाल ने इसी पैसे से यूनिवर्सिटी के लिए जमीन खरीदी और बिल्डिंग बनाई।