TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Conversion in Uttarakhand: पुरोला में लव जिहाद के बाद पौड़ी में धर्म परिवर्तन का मामला; पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

Conversion in Uttarakhand: उत्तराखंड के पुरोला में अभी कथित तौर पर लव जिहाद का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यहां के पौड़ी गढ़वाल में अब धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक मुस्लिम पिता-पुत्र का गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों एक गैर मुस्लिम युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव […]

Conversion in Uttarakhand: उत्तराखंड के पुरोला में अभी कथित तौर पर लव जिहाद का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यहां के पौड़ी गढ़वाल में अब धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक मुस्लिम पिता-पुत्र का गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों एक गैर मुस्लिम युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे।

लड़की के पिता ने लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक मामला पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर इलाके का है। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि एक लड़की पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी श्याम दत्त नोटियाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी बेटी को एक शख्स इस्लाम अपनाने, हिजाब पहनने और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर कर रहा है।

गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच शुरू

इतना ही नहीं, पीड़ित पिता आरोप है कि आरोपी कथित तौर पर उस पर शादी करने के लिए भी दबाव डाला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके मामले की गंभीरता के साथ जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा काफी छाया हुआ है। कुछ दिन पहले ही पुरोला में लव जिहाद को लेकर काफी बवाल हुआ था।

पुरोला में लव जिहाद का उछला था मामला

कुछ समय पहले ही उत्तराखंड में उत्तरकाशी के कस्बा पुरोला में एक मुस्लिम लड़के समेत दो लोगों पर एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण का आरोप लगा था। इसके बाद पुरोला में काफी तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। प्रधान संगठन ने महापंचायत का ऐलान किया था, जिसके बाद प्रशासन को पुरोला में धारा 144 लगानी पड़ी थी। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---