TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

‘यह विरासत, करुणा और विकास की त्रिवेणी है’, सिद्धार्थनगर महोत्सव–2026 में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

सिद्धार्थनगर महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अजीत पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

यह कार्यक्रम 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “सिद्धार्थनगर महोत्सव–2026” का शुभारंभ किया और साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत और हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. यह महोत्सव 28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा.

सिद्धार्थनगर महोत्सव के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज सिद्धार्थनगर विरासत, करुणा और विकास का सुंदर संगम बन रहा है. यह जिला भगवान बुद्ध के प्रेम, अहिंसा और मानवता के संदेश को फैलाने वाली पवित्र भूमि है.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर भगवान बुद्ध की तपोभूमि है और यहां सरकार के प्रयासों से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और बिजली जैसी सुविधाओं में सुधार हुआ है. उन्होंने युवाओं से शिक्षा और कौशल पर ध्यान देने को भी कहा.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज से ढाई हजार वर्ष पहले यह जनपद जिनके नाम पर बना, राजकुमार सिद्धार्थ उन्हीं का राज्य था, कपिल वस्तु उनकी राजधानी थी, वो जीवन की वास्तविकता को जानने निकले, गया में जोके उनको ज्ञान प्राप्त हुआ, सारनाथ में पहला उपदेश दिया, सर्वाधिक चातुर्यमास उन्होंने जीवन के श्रावस्ती जनपद में सम्पन्न किया.

उन्होंने कहा, बुद्धम शरणम गच्छामि आपने अभी सुना, मतलब धर्म की शरण में जाने के लिए बुद्धि और विवेक चाहिए, शक्ति असुरों के हाथों में आएगी तो वह विध्वंस करेगा, शक्ति देवों के हाथ में आएगी वह सकारात्मक ऊर्जा से लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारण बनेगी, यही कार्य डबल इंजन की सरकार भी आपके जीवन में कर रही है.

यह भी पढ़ें;गाजियाबाद में कारोबारी को मारी गोली, दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजीत पवार की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि, हमारे सामने प्रातः काल एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. महाराष्ट्र के माननीय उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जी का एक प्लेन क्रैश होने की दुर्घटना में दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं अजीत पवार जी, उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं. स्वर्गीय अजीत पवार और उनके साथ दिवंगत हुए सभी पुण्य आत्माओं के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सिद्धार्थनगर में अशांति की जगह उत्सव और खुशहाली का माहौल बन गया है. यह जिला विकास, परंपरा और मानवता के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है और यह सफर आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें;गाजियाबाद में जागरण के दौरान तंदूर पर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार


Topics:

---विज्ञापन---