TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CM पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा पहुंचकर किसानों के साथ खेत में धान रोपाई काम किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के परिश्रम, त्याग और उनके समर्पण को नमन किया।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई में खेतों की जुताई की और धान की रोपाई की। खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खेतों में जाकर धान की रोपाई की। उन्होंने किसानों की मेहनत, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में रोपाई कर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। सीएम ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं बल्कि इकोनॉमी की बैकबोन है, ये हमारी संस्कृति और परंपराओं को आगे ले जाने वाले भी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के जरिए भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र और छाया के देवता बादल की अर्चना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया। मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की रूरल कल्चर, किसानों की अहमियत और ट्रेडिशनल फोक आर्ट को सहेज रखने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। ये भी पढ़ें-  Greater Noida News: अवैध संबंध छुपाने के लिए महिला की हत्या, बदमाश का एनकाउंटर


Topics:

---विज्ञापन---