TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

छांगुर बाबा का एक और सहयोगी गिरफ्तार, इस काम में देता था साथ

Changur Baba Case: अवैध धर्मांतरण मामले में उत्तर प्रदेश ATS के हाथ एक सफलता लगी है। यूपी ATS ने छांगुर बाबा के एक और सहयोगी बाबू राजेश कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है।

छांगुर बाबा का सहयोगी गिरफ्तार (News24 GFX)
Changur Baba Case: देश में बड़े लेवल पर अवैध धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन इन दिनों उत्तर प्रदेश ATS की रिमांड पर हैं। जहां पूछताछ के दौरान एक के बाद एक इस अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क की परतें खुल रही हैं। इसके अलावा, यूपी ATS द्वारा एक-एक कर छांगुर बाबा के सहयोगियों को भी पकड़ा जा रहा है। यूपी ATS ने छांगुर बाबा के एक और सहयोगी बाबू राजेश कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। राजेश कुमार पर आरोप है कि वह कोर्ट के मामलों में छांगुर की मदद करता था।

ऐसे करता था छांगुर बाबा की मदद

यूपी एटीएस छांगुर गैंग के इस सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीएस ने आरोपी राजेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। राजेश कुमार उपाध्याय कोर्ट में बाबू के पद पर कार्यरत है। उस पर कोर्ट से छांगुर का सहयोग करने का आरोप है। इसके लिए उसे छांगुर द्वारा बड़े पैमाने पर फंड किया जाता है। मालूम हो कि एटीएस के साथ-साथ ईडी ने भी राजेश के ठिकाने पर छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें:अवैध धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा का हवाला से मिला कनेक्शन, विदेशी करेंसी में करता था लेन-देन

अवैध प्रॉपर्टी पर एजेंसियों की नजर 

बलरामपुर कोर्ट में बाबू के पद पर कार्यरत राजेश की लखनऊ में कई अवैध प्रॉपर्टी पर भी जांच एजेंसियों की नजर है, जिस पर प्रशासन की तरफ से जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि अवैध धर्मांतरण मामले में अब तक 10 आरोपियों को यूपी एटीएस की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा छांगुर बाबा की अवैध प्रॉपर्टी को भी जमींदोज कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---