TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

गांधी जी के चरखे पर आया नेताजी का दिल, दर्ज हो गई FIR; CM योगी ने दिया था सम्मान

बुलंदशहर के खानपुर में महिला वार्ड सभासद रहीं रूही खान को सीएम योगी द्वारा चरखा देकर सम्मानित किया गया था लेकिन इस पर नेताजी का दिल आ गया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

शहनवाज चौधरी : बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां थाना खानपुर क्षेत्र में महिला वार्ड सभासद को सीएम योगी के हाथों से मिला सम्मान का चरखा ही दबंग नेताजी ने हथिया लिया। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन समेत 2 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल-2018 में स्वच्छता वार्ड प्रतियोगिता के तहत खानपुर नगर पंचायत की वार्ड सभासद रूही खान को सम्मानित किया था। सीएम ने महिला सभासद को गांधी जी का चरखा बतौर सम्मान भेंट किया था। सीएम की भेंट यानी गांधी जी के चरखे पर कुछ दबंगों की नीयत खराब हो गई है। आरोप है नगर पंचायत खानपुर के पूर्व चैयरमैन मुस्तफा कमाल ने इदरीस के द्वारा महिला सभासद के घर से चरखा ये कहते हुए मंगवाया कि उनके घर कुछ दोस्त आ रहे हैं। दोस्तों को चरखा दिखाने के बाद वह जल्द ही इसे लौटा देंगे। रूही खान का कहना कि इसके बाद बार-बार चरखा मांगने पर भी नहीं लौटाया गया। महिला का ये भी आरोप है कि 14 मार्च को जब उन्होंने चरखा लौटाने का दबाव बनाया तो पूर्व चेयरमैन ने मोबाइल फोन पर अपशब्दों इस्तेमाल किया। गालियां दी। मुंह पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और खानपुर से गायब करवाकर हत्या की धमकी भी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत खानपुर पुलिस में की। पुलिस ने महिला सभासद की तहरीर पर आरोपी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल और उनके साथी इदरीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खानपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया महिला सभासद की तहरीर के आधार पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें : ड्यूटी कर रहे सिपाही को बेरहमी से पीटा, वर्दी भी फाड़ी, वायरल हुआ वीडियो

मंडल की सबसे साफ नगर पंचायत रह चुकी है खानपुर

मेरठ मंडल में सफाई के मामले में बुलंदशहर की खानपुर नगर पंचायत पहले स्थान पर रह चुकी है। आपको बता दें कि जल निकासी, साफ सफाई, सड़क, खड़ंजा निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि के पैमाने पर नगर निकायों की रैंकिंग नगर विकास विभाग तय करता है।


Topics: