Breaking News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की डालीबाग ड्राइवर्स कॉलोनी में बुधवार देर शाम एक पुरानी सरकारी इमारत की बालकनी गिर गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है। वहीं सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक ये इमारत तिलक मार्ग के पीछे सरकार के पुराने आवास हैं। डीजीपी यूपी राजकुमार विश्वकर्मा ने बता एएनआई को बताया कि चार लोगों को बचाया गया। संभावना है कि अब मलबे के नीचे कोई भी दबा नहीं है। फिर भी मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि तेज धमाके के साथ बालकनी गिरी थी।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान, निर्देश जारी
उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-