यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा इन दिनों अपने ही विभाग पर नाराज चल रहे हैं। क्योंकि आए दिन विभागीय लापरवाही ज्यादा ही देखने को मिल रही है। हाल ही में एक ऑडियो वायरल होने पर बिजली मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों पर जमकर बरस रहे हैं। बिजली मंत्री ने सबूत के साथ बेलगाम अफसर की पोल खोल दी है। दरअसल, अधीक्षण अभियंता और रिटायर्ड अफसर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
बता दें, बिजली के बार-बार कटने से परेशान होकर एक रिटायर्ड अफसर ने SE विद्युत को फोन किया था। अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने उपभोक्ता को बदतमीजी से जवाब दिया। SE प्रशांत सिंह ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को मेरा बहनोई बताया है।
---विज्ञापन---
इसके अलावा अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने पूर्व सांसद रहे राजबब्बर को अपना साला बताया है। यहां अधिकारी बिजली देने के बजाए खुद ही अपना पॉलिटिकल बैकग्राउंड बताने में व्यस्त हो गए। जबकि रिटायर्ड PCS अफसर ने 8 घंटे बिजली न आने से परेशान होकर फोन किया था। SE प्रशांत से जब लाइट के आने को लेकर पूछा गया। इस पर वो समय बताने के बजाए 1912 पर फोन कर लो, ये कहकर बात से पल्ला झाड़ते रहे।
---विज्ञापन---
वर्तमान में SE प्रशांत सिंह बस्ती में तैनात है। इस मामले में बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वहीं, पीड़ित रिटायर्ड PCS अफसर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़घाट मुहल्ले के निवासी है। सीनियर अधिकारी से हुई बातचीत का ऑडियो जब मंत्री को मिला। पीड़ित ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद बिजली मंत्री एके शर्मा ने बेलगाम अफसरों को दी चेतावनी दे डाली है।
झेलने पड़ेंगे भयंकर परिणाम
आजकल आम लोगों से मिल रही शिकायत से बिजली मंत्री ए के शर्मा बिजली विभाग की क्लास ले रहे हैं। क्योंकि अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आए दिन जनता इनके बारे में कोई न कोई शिकायत कर रही है। बिजली मंत्री ए के शर्मा के मुताबिक, बिजली विभाग का काम अब पुलिस से भी ज्यादा बेकार हो गया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन सबको इसके भयंकर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मुझे अंग्रेजी नहीं आती…कहने पर कोर्ट ने ADM के पद पर उठाए सवाल, दिए जांच के आदेश