TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बस्ती में दबंगों का कहर, पहले परिवार को जमकर पीटा फिर मकान को किया जमींदोज

Uttar Pradesh Basti News : बस्ती जिले में दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट करते हुए उनका मकान गिरा दिया। घटना के बाद सभी आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

Basti crime
वसीम अहमद Uttar Pradesh Basti News : यूपी के बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला। दंबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पहले परिवार को जमकर पीटा और फिर उनके मकान को जमींदोज कर दिया। मकान को गिराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 20 साल से रह रहा परिवार तेलियाडीह गांव निवासी पंडित पुत्र बाबूराम का गांव के ही मोहन पुत्र वंश बहादुर से जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पंडित ने अपना छप्पर का मकान बनाया हुआ है वह करीब 20 साल पहले बनाया गया था। वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है। गांव का रहने वाला मोहन उसे अपनी जमीन बताता है। जिस वजह से दोनों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। लाठी-डंडों से लैस होकर बोला हमला पीड़ित परिवार का आरोप है कि सुबह मोहन कुमार अपने भाई सत्य नारायण उर्फ छोटू, अजीत उर्फ वीरू,गोरख प्रसाद और अमरनाथ ने मिलकर पंडित के घर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए उनके छप्पर का मकान गिरा और घर में रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं इस घटना का इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पक्ष से मारपीट की जा रही है। साथ ही आरोपी पक्ष मकान को गिराते हुए भी दिख रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार का कहना है कि सूचना के आधार पर दबंगों के खिलाफ बिना इजाजत किसी का मकान तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, सीओ प्रदीप का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  



Topics:

---विज्ञापन---