Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आजम खान कितने दिन रहेंगे जेल से बाहर? 72 केसों में जमानत मिलने पर छूटे, पर अभी पेंडिंग हैं 78 मामले

Azam Khan: उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज आजम खान को आज सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया है. 72 केसों में जमानत मिलने के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हुआ था. आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वहीं उनके जेल से बाहर आने से उनके समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है.

आजम खान अक्टूबर 2023 से जेल में हैं.

Azam Khan Sitapur Jail: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज जेल से बाहर आ गए हैं. 23 महीने बाद उनकी रिहाई हुई है, क्योंकि उन्हें सभी 72 केसों मे जमानत मिल चुकी है. आजम खान के बड़े बेटे अदीब उन्हें लेने जेल पहुंचे थे. वहीं जेल के बाहर आजम खान के समर्थकों का जमावड़ा लगा था, जिनमें अपने नेता को देखते ही खुशी की लहर दौड़ गई.

आजम खान को सुबह 7 बजे रिहा होना था, लेकिन रिहाई कुछ घंटे के लिए अटक गई थी. दरअसल, उन्होंने 2 मुकदमों में जुर्माना नहीं भरा था. ऐसे में अब जब सुबह 10 बजे रामपुर की कोर्ट खुली, तब जुर्माना भरा गया, जिसकी सूचना फैक्स के जरिए सीतापुर जेल प्रशासन को मिली, उसके बाद ही आजम खान की रिहाई संभव हो सकी.

---विज्ञापन---

बता दें कि पहले क्वालिटी बार मामले समेत 53 केसों में जमानत मिली थी और रिहाई के आदेश आए थे. अब MP-MLA सेशन कोर्ट ने 19 केसों में जमानत देकर रिहाई का आदेश दिया. लेकिन वे ज्यादा दिन तक जेल से बाहर नहीं रह सकेंगे, क्योंकि उनके खिलाफ दर्ज 59 केस मजिस्ट्रेट कोर्ट में, 19 मामले सेशन कोर्ट में और 3 केस जिला अदालत में पेंडिंग हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यूपी में जातिगत रैलियां करने पर लगा बैन, सोशल मीडिया पर होगी सख्ती, FIR-अरेस्ट मेमो में नहीं लिखी जाएगी Caste

हुई थी 10 साल की जेल की सजा

बता दें कि आजम खान को डूंगरपुर केस में 10 साल की जेल की सजा हुई थी, लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. हाई कोर्ट के आदेश और 19 केसों में मिली जमानत के आदेश उन्होंने MP-MLA सेशन कोर्ट में सबमिट किए, जहां से जमानतियों की वेरिफिकेशन के ऑर्डर जारी हुए. वेरिफिकेशन की रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट ने उनकी रिहाई के आदेश जारी कर दिए. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि आजम खान जेल से बाहर आकर 9 अक्टूबर को बसपा जॉइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का नया चुनावी गाना लॉन्च, वीडियो में आजम खान भी दिखेंगे

ये है क्वालिट बार जमीन का मामला

बता दें कि आजम खान पर साल 2023 में क्वालिटी बार की जमीन को लेकर आरोप लगे थे. कहा गया कि आजम खान ने रामपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में क्वालिटी बार की जमीन को अवैध तरीके से अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के नाम कराया था. साल 2019 में क्वालिटी बार के मालिक गगन अरोड़ा ने आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. साल 2024 में आजम खान को मामले में मुख्य आरोपी घोषित किया गया था. मई 2025 में MP-MLA कोर्ट ने आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन सितंबर 2025 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें बेल दे दी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 121 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द, क्यों हुआ एक्शन?

2019 में लगे थे पहली बार आरोप

आजम खान पर साल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपमानजनक शब्द बोलने का आरोप लगा था. तत्कालीन जिलाधिकारी और वर्तमान में मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान के खिलाफ शिकायत दी थी. फिर आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर FIR दर्ज हुई. मामले में उन्हें 3 साल की कैद और 6000 जुर्माना लगा. फरवरी 2020 में आजम खान रामपुर जेल भेजे गए, लेकिन सुरक्षा कारणों ने उन्हें रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया. मई 2022 में जमानत पर बाहर आए, लेकिन एक केस में सजा होने पर 18 अक्तूबर 2023 को सरेंडर करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: ‘सपा सरकार बनी तो चलेगा बुलडोजर’, कार्यालय गिराने के मामले पर भड़के अखिलेश यादव

पूरे परिवार के खिलाफ 165 केस

आजम खान के खिलाफ 104 केस दर्ज हैं और इनमें से 93 केस अकेले रामपुर में रिकॉर्ड हैं. 12 केसों में से कुछ में आजम खान बरी हुए और कुछ में सजा मिली. वहीं उनके पूरे परिवार पर साल 2022 तक 165 केस दर्ज हैं. विधानसभा चुनाव के लिए दर्ज एफिडेविट के अनुसार, आजम खान के खिलाफ 87 केस रिकॉर्ड हैं, जबकि बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 43 केस हैं. पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ 35 केस हैं. वहीं साल 2022 में भड़काऊ भाषण मामले में 2 साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी छीन चली गई थी.


Topics:

---विज्ञापन---