Azam Khan Reaction Lucknow MP MLA court Big desicion: कोर्ट ने जो फैसला सुनाया वो ईमान वाला फैसला सुनाया, दुआ दे सकता हूं जज साहब को, उनका शुक्रिया अदा कर सकता हूं जज साहब का. यह कहना है आजम खान का, उन्हें लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने एक और केस में बरी कर दिया. आजम खान के खिलाफ 2019 में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मानहानि का केस दर्ज हुआ था. आज इसी मामले में आजम खान लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंचे थे. मामले में कोर्ट ने आज उन्हें बरी कर दिया. फैसले के बाद आजम खान ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया की.
मीडिया के सामने क्या बोले आजम खान
कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया के सामने आजम खान ने बताया कि आप लोगों ने लॉ एंड ऑर्डर के बारे में सवाल पूछा तो हमने कहा ऑर्डर तो है बाकी कुछ नहीं है. जो लॉ है वह जस्टिस की शक्ल में कायम रहे जैसा आज हुआ है. कमजोरों को बहुत उम्मीद बंध जाएगी. मुझ पर , अब्दुल्ला पर , मेरी बीवी पर मेरे भाई पर , मेरी मेरी हुई मां पर सैकड़ो मुकदमें हैं, टोटल कितने हैं यह तो वकील से पूछ कर बताना पड़ेगा. हमारे लोग जेल में हैं, मेरे साथी अजहर अली अभी भी बिजनौर के जेल में हैं. हम खून की किस्तें तो कई दे चुके हैं, लेकिन ऐ खाके वतन ये कर्ज अदा क्यों नहीं होता.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मानहानि के मामले में आज़म ख़ान पर बड़ा फैसला, लखनऊ MP MLA कोर्ट ने पूर्व मंत्री को किया बरी
---विज्ञापन---
तब मुझे उम्मीद नहीं थी मगर सजा हो गई थी
आजम खान ने आगे बताया कि हम गाड़ी में कपड़ों की अटैची रखकर लाए थे पिछली बार जब 7 साल की सजा हुई थी. तब मुझे उम्मीद नहीं थी मगर सजा हो गई थी और बगैर अटैची के हमें जेल जाना पड़ गया था इसलिए आज अटैची लेकर आए हैं. मामला पूछने पर कहा कि मामला न पूछो तो अच्छा है बुजुर्गों से जुड़ा हुआ है. न्यायालय के सहारे जिंदा है कि यहां से हमें न्याय मिल जाए. मुर्गी चोरी करने में भी हमें 21 साल की सजा 26 लाख का जुर्माना. डेट ऑफ बर्थ के मामले में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस दे दिया कोर्ट के अंदर टीवी चल गया फोरेंसिक जांच हुई अदालत में उसे मान लिया की वीडियो सही है फिर भी दिल धड़क रहा है पता नहीं क्या होगा.
अखिलेश यादव से मुलाकात पर क्या बोले
अखिलेश यादव से मुलाकात पर आजम खान बोले यह मुलाकात ना लंबी हुई न चौड़ी हुई बल्कि गहरी हुई. अखिलेश यादव मेरे लिए औलाद जैसे हैं और उसे परिवार से मेरा आधी सदी का रिश्ता है. बिहार में ना जाकर मेरा मीडिया के माध्यम से ज्यादा काम हो रहा है. पता नहीं वहां जाकर मेरे जैसा पशु उस जंगल से वापस आता है या नहीं.
गौरतलब है कि लखनऊ में अखिलेश यादव के घर जाने के बाद पीटीआई वीडियोज से बात करते हुए आजम खान ने कहा, अखिलेश यादव के साथ रिश्ता कमजोर होने में सालों का वक्त लगेगा. ताउम्र वह इस रिश्ते की कद्र करेंगे और उनके जाने के बाद भी यह रिश्ता अगली पीढ़ी के साथ जारी रहेगा.