TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

रामपुर पहुंचते ही पुलिस वालों से भिड़े आजम खान, कटा 73 गाड़ियों का चालान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. रिहाई से पहले ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सीतापुर पहुंच चुके थे. शिवपाल यादव ने उनका स्वागत किया. रामपुर पहुंचते ही आजम खान की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है. बताया गया कि उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को लेकर पुलिस ने आपत्ति जताई थी.

आजम खान की पुलिसकर्मियों से बहस (फोटो सोर्स- ANI)

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आजम खान लंबे समय तक जेल में रहने के बाद आखिरकार आज सीतापुर जेल से रिहा हो गए. रिहाई से पहले ही बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता सीतापुर पहुंच गए. शिवपाल यादव ने उनका स्वागत किया, इसके बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं रामपुर पहुंचते ही आजम खान और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

पुलिसकर्मी से हुई कहासुनी!

बताया जा रहा है कि आजम खान के साथ बड़ी संख्या में भीड़ थी और उनके काफिले में कई गाड़ियां शामिल थीं. इसको लेकर पुलिस ने आपत्ति जताई तो आजम खान झुंझला उठे. उन्होंने कहा कि ये लोग आम आदमी हैं, वो अपने रास्ते जा रहे हैं, उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. आजम खान अपनी गाड़ी में बैठे रहे.

---विज्ञापन---

वहीं इससे पहले सीतापुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सीतापुर पहुंची 73 गाड़ियों का चालान कर दिया गया. बताया गया कि पुलिस ने 73 गाड़ियों का क़रीब डेढ़ लाख रुपये का चालान किया है. ये गाड़ियां आजम खान के रिहा होने पर सीतापुर पहुंची थीं या उनके काफिले में शामिल थीं. नियम तोड़ने के बाद इन गाड़ियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

---विज्ञापन---

सपा अध्यक्ष का बयान

आजम खान की रिहाई के बाद उनके बसपा में जाने की चर्चा है. हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने वादा किया है कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे. वहीं आजम खान की अगुवाई के लिए खुद सपा नेता शिवपाल यादव पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: ‘पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है’, जेल से निकलते ही बोले सपा नेता आजम खान, बसपा में होंगे शामिल?

जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि क्या खान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, "ये सब झूठ हैं. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है." पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान को सरकार ने झूठे मामलों में फंसाया था. हालांकि, अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है और मामलों में उन्हें राहत प्रदान की है. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का स्वागत करता हूं. उनके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे. समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.


Topics:

---विज्ञापन---