TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

शाहजहांपुर में भाजपा विधायक की गाड़ी पर लोहे की सरिया से हमला, एक आरोपी हिरासत में

शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की गाड़ी पर लोहे की गर्म सरिया से हमला कर दिया गया। यह हमला बाबा साहब आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए।

BJP MLA Veer Vikram Singh's
सुशील शुक्ला, न्यूज 24, शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कटरा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की गाड़ी पर किसी अज्ञात शख्स ने लोहे की गर्म सरिया से हमला कर दिया। यह सब पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस हमले के बाद विधायक ने खुद को असुरक्षित बताया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हमले का शिकार बनी विधायक की गाड़ी

शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र के अली अकबरपुर नवादा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की गाड़ी पर लोहे की सरिया से हमला किया गया। यह हमला उस समय हुआ जब विधायक गांव में कार्यक्रम में शामिल थे। हमलावर ने सरिया को गर्म करके विधायक की गाड़ी के टायर में घोंप दिया, जिससे गाड़ी को नुकसान पहुंचा। खास बात यह रही कि यह घटना पुलिस बल की मौजूदगी में हुई, जिससे स्थानीय प्रशासन और विधायक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

विधायक ने सुरक्षा में चूक पर जताई नाराजगी

कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस इस हमले के बाद काफी आहत और चिंतित नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर पुलिस बल की मौजूदगी में ही हमलावर हमला कर सकते हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी गई। विधायक ने जैतीपुर थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच तेज कर दी है और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस कारण से किया गया और इसके पीछे किसका हाथ है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है। विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

बताते चलें कि वीर विक्रम सिंह प्रिंस कटरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा के विधायक हैं और क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। विधायक की गाड़ी पर हमला होना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर अब और सतर्कता की जरूरत है। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए हैं और सरकार से जवाब मांगा है।


Topics:

---विज्ञापन---