Atiq Ashraf Murder: प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद कई स्तरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम योगी की ओर तीन सदस्यीय न्यायिक जांच के आदेश के बाद अब दो एसआईटी का भी गठन किया गया है, जो मामले की दो महीने में जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
डीजीपी ने बनाई इन अधिकारियों की एसआईटी
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याओं की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने सीपी प्रयागराज (प्रयागराज पुलिस आयुक्त) और निदेशक एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री डिवीजन) समेत एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।
प्रयागराज पुलिस की एसआईटी में ये अधिकारी शामिल
प्रयागराज के शाहगंज थाने में दर्ज अतीक और अशरफ के हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस की ओर से 3 सदस्यों वाली दूसरी एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम) सतीश चंद्र, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ओम प्रकाश को शामिल किया गया है।
सीएम ने दिए थे न्यायिक आयोग गठन के आदेश
बता दें कि 15 अप्रैल को हुई अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में अपने आवास पर आपातकालीन बैठक बुलाई थी। प्रयागराज समेत प्रदेश भर के हालातों की जानकारी ली। उन्होंने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए है। आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर कानून व्यवस्था में लगाया गया था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-