Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की हत्या के मामले में फरार खूंखार आरोपी गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस और यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में नहीं आया है। हालांकि पिछले दिनों दो बार उसके गिरफ्तार होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। एएनआई को एडीजी यूपी एसटीएफ ने इस बारे में स्पष्ट बयान दिया है।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर यह भी चला था कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक गांव में गुड्डू मुस्लिम की घेराबंदी कर ली गई है, लेकिन उसके बाद अधिकारियों या फिर प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई थी। 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद भी मीडिया में खबरें आई थीं कि गुड्डू मुस्लिम को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है।
खतरनाक अपराधी है गुड्डू मुस्लिम
अभी तक मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तरी की खबरों पर एडीजी एसटीएफ ने विराम लगाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है। गुड्डू मुस्लिम एक खतरनाक अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें