Anil Dujana Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को यूपी एसटीएफ की कुख्यात अनिल दुजाना के साथ मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ की गोली लगने से दुजाना मारा गया है।
अब सोशल मीडिया पर एनकाउंटर के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया है कि दुजाना के खिलाफ वर्ष 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर में हरवीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।
सफेद स्कॉर्पियों में सवार था अनिल दुजाना!
एएनआई की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रामीण रास्ते पर पुलिस और अनिल दुजाना के बीच मुठभेड़ हुई थी। सड़के के किनारे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी हुई है। पुलिस ने घटनास्ठल को चारों ओर से सील कर दिया।
काफी संख्या में पुलिस कर्मी भी खड़े हुए हैं। एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर 9 गोलियों के खाली खोखे पड़े हुए हैं।
एक हत्याकांड की गवाह को धमका रहा था कुख्यात
जानकारी के मुताबिक जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद्र प्रधान हत्याकांड की मुख्य गवाह और जयचंद्र की पत्नी संगीता को धमकी दी थी। जब उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की तो पुलिस पिछले सप्ताह ही दुजाना के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए थे।