TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

31 मार्च को उत्तराखंड जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

देहरादून: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च 2023 को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान गृहमंत्री सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है। ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में होगा गृहमंत्री का कार्यक्रम  जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी […]

अमित शाह
देहरादून: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च 2023 को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान गृहमंत्री सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है।

ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में होगा गृहमंत्री का कार्यक्रम 

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया गया है। अपने दौरे के दौरान ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से गृहमंत्री ऑनलाइन इसका शुभारंभ करेंगे।

लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगे

अपने दौरे के दौरान गृहमंत्री कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---