Aligarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और एएमयू के स्नातक छात्र फहद अहमद (Fahad Ahmad) की शादी के बाद एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फजल हसन ने उन्हें दावत देने का ऐलान किया है। इस पर कुछ छात्रसंघ नेताओं ने इसका विरोध किया है।
विवि किसी के लिए बंद नहीं हैः फजल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष फजल हसन ने बताया कि हम स्वरा भास्कर और फहद अहमद के लिए एएमयू परिसर में 'दावत' की योजना बना रहे हैं। करीब 50-100 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। फजल हसन ने कहा कि यह उनका निजी जीवन है। विश्वविद्यालय किसी के लिए बंद नहीं होगा।
सबकी अलग-अलग धारण है
फजल हसन ने कहा कि कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। सबकी अलग-अलग धारणा है। स्वरा और फहद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। यह परिसर सभी के लिए है। हम इस विषय पर सामूहिक रूप से चर्चा करेंगे कि स्वागत समारोह आयोजित किया जाए या नहीं।
विवि में इस तरह की गतिविधियां शोभा नहीं देतीं
बताया गया है कि छात्रसंघ के कुछ नेता स्वरा और फहद के लिए एएनयू में होने वाली दावत के खिलाफ हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एएमयू के एक पूर्व छात्र नेता नदीम अंसारी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस एक शिक्षण संस्थान है। यहां इस तरह की गतिविधियां शोभा नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के कार्यक्रम के विरोध में हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अलीगढ़ में कई होटल और रेस्टोरेंट हैं, वहां जाकर दावत करें।