Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘भाजपा झूठे मुकदमे दर्ज करवाती है’ आजम खान की रिहाई पर क्या बोले अखिलेश और शिवपाल यादव?

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को पूरे 23 महीने बाद जेल से रिहाई मिली है. कोर्ट ने उन्हें 72 मामलों में जमानत दी है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. अखिलेश बोले कि यह फैसला न्यायपालिका समाजवादियों के विश्वास को और मजबूत करता है.

Azam Khan: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की जेल से रिहाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह फैसला न्यायपालिका पर समाजवादियों के विश्वास को और मजबूत करता है. अखिलेश यादव ने कहा, 'हम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं. हमें विश्वास था कि न्याय होगा और वही हुआ है'.

भाजपा को घेरते दिखे अखिलेश

अखिलेश यादप ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वे लगातार विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराती रही है. उन्होंने कहा कि आज के फैसले से उम्मीद है अब आगे किसी भी निर्दोष व्यक्ति या समाजवादी नेता के खिलाफ झूठे मामले दर्ज नहीं होंगे और किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-आजम खान कितने दिन रहेंगे जेल से बाहर? 72 केसों में जमानत मिलने पर छूटे, पर अभी पेंडिंग हैं 78 मामले

---विज्ञापन---

लगातार दबाव बनाया गया

आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर के ऐसे विधायक पर लंबे समय तक बार-बार दबाव बनाया गया है. वे कहते हैं कि हमें उम्मीद है न्यायपालिका पर की अब से अन्याय किसी के साथ नहीं होगा. अब न्याय व्यवस्था ने सही फैसला दिया और उन्हें रिहाई मिली. उन्होंने कहा कि आजम की रिहाई सिर्फ समाजवादी पार्टी के लिए नहीं पूरे समाजवादी आंदोलन के लिए खुशी की बात है. इस पर उन्होंने विश्वास जताया है कि न्यायपालिका भविष्य में भी निष्पक्ष फैसले देगी.

सरकार झूठे मामलों में फंसाती है- शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी आजम की रिहाई पर पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करत हुए कहा की बीजेपी सरकार सिर्फ झूठे मामलों में फंसाती है. समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.

दोनों बेटे लेने पहुंचे

आजम खान को रिहाई के बाद जेल से घर ले जाने के लिए उनके दोनों बेटे आए थे. सीतापुर जेल के बाहर आजम ने समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन दिया. अदीब और अबदुल्ला भी साथ दिखें, इस मौके पर अदीब ने अपने पिता को आज का हीरो बताया. वहीं, आजम की रिहाई के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. जेल के बाहर 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. आजम को लेने के लिए उनके समर्थक 25 गाड़ियों के साथ आए थे.

ये भी पढ़ें-आजम खान की जेल से रिहाई का यूपी की राजनीति पर क्या असर? क्या बदलेंगे सत्ता के समीकरण!


Topics:

---विज्ञापन---