Air Asia: बेंगलुरू से लखनऊ जाने वाली AIX कनेक्ट फ्लाइट में शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयर एशिया के अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु से उड़ान भरने के 10 मिनट बाद फ्लाइट संख्या I5-2472 की केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट (Air Asia) संख्या I5-2472 ने शनिवार सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी। फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे उतरना था। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट के टेकऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद इसे इसे ग्राउंडेड कर दिया गया।
AIX Connect के प्रवक्ता ने कहा, "AIX Connect पुष्टि करता है कि i5-2472, जिसे बेंगलुरु से लखनऊ जाना था, लेकिन मामूली तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
प्रवक्ता ने कहा, "प्रभावित मेहमानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और हम अन्य निर्धारित कार्यों पर प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।"